यूपी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से युवक की मौत, तीन घायल

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले में मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक की ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत हो गई। बहन और उसके दो बच्चों को मोटरसाइकिल से अपने घर ला रहे एक युवक की रास्ते में ही ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मौत हो गई। बहन और 2
 | 
यूपी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से युवक की मौत, तीन घायल

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले में मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक की ट्रैक्‍टर की टक्‍कर लगने से मौत हो गई। बहन और उसके दो बच्चों को मोटरसाइकिल से अपने घर ला रहे एक युवक की रास्ते में ही ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मौत हो गई। बहन और 2 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मजनू पुर निवासी 20 वर्षीय गंगाचरण पुत्र लाल सिंह की कल शाम इलाके में ही ढकिया डैम के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि गंगा चरण की फुफेरी बहन सिधौली गांव में रहती है।कल दिन में बहन प्रीतमा देवी को बुलाने के लिए घर से उसकी ससुराल गया था। जहां से वह बहन के साथ दो बच्चों को लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में ही ढकिया डैम के पास सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहा गंगाचरण गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीछे बैठी बहन और दो बच्चों को मामूली चोट आई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने की कोशिश की। उसका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर घरवाले मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने  लाश को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा  और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर उसके मालिक और चालक के विरुद्ध कार्रवाई  शुरू कर दी। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और अविवाहित था। वह पेंटिंग का काम करता था।

WhatsApp Group Join Now
News Hub