यूपी के लखीमपुर में दलित महिला की निर्मम हत्या पति व पुत्र गंभीर घायल,देखें यह खबर…
थाना मैलानी की पुलिस चौकी कुकरा का है मामला
लखीमपुर खीरी/मैलानी । थाना मैलानी की पुलिस चौकी व ग्राम कुकरा में बीती रात्रि में जुआं खेलने में हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान पर धावा बोला जिसमें खूनी संघर्ष हुआ और एक दलित वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई उसका पति व पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए।पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज बाद में हालत बिगडने पर जिला चिकित्सालय खीरी में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार थाना मैलानी की पुलिस चैकीध्व ग्राम कुकरा निवासी संजीव व वेद प्रकाश के बीच जुआं खेलने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद वेद प्रकाश व इनके साथ सियाराम, अनुज, शिवम आदि ने एक राय होकर संजीव के मकान में घुसकर संजीव पर कातिलाना हमला बोला बीच में संजीव के पिता छोटेलाल व मांता सियावती ने बचाने का प्रयास किया तो सभी हमलावरों नेछोटेलाल व सियावती पर ताबडतोड प्रहार किया जिसमें सियावती की मौत हो गई जबकि पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए जोकि जिलाचिकित्सालय में जिंदगी – मौत के बीच संघर्ष कर रहे है।गौरतलब हो कि पुलिस के संरक्षण में जुआं व कच्ची शराब तथा मिटटी खनन के लिए पहले से विख्यात है कुकरा जिसमें पहले कच्ची शराब में जला, बाद में जुआं में सुलगा,खनन में फला फूला इस दलित महिला की हत्या के बाद इलाका दहल गया है।
