यूपी के बिजनौर जिले में कॉलेज परिसर के बाहर छात्र की हत्या
बिजनौर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार शाम को एक कॉलेज परिसर के सामने बाइक सवार दो हमलावरों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान झालू निवासी शामिक (20) के रूप में हुई है। जिला पुलिस को मृतक की जेब से एक कॉलेज ईडी कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई।
Nov 23, 2022, 18:25 IST
|


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नूरपुर रोड स्थित कृष्णा कॉलेज परिसर के सामने आरोपी ने छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बीबीए प्रथम बर्ष का छात्र था।
एएसपी ने कहा, युवक को एक गोली सीने में लगीं। आरोपी अपराध करने के बाद मौके से फरार हो गया। हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।

एएसपी ने कहा, बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमे लगा दी गई है।हत्या जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
--आईएएनएस
विमल कुमार/एएनएम
WhatsApp Group
Join Now