यूपी के पीलीभीत में राइस मिलरों का आरोप, सुविधा शुल्क ना देने के पर रिजेक्ट किया जा रहा राइस मिलरों का चावल

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत में राइस मिलरों ने खाद्य विभाग पर आरोप लगाते हुए उनका चावल रिजेक्ट करने का आरोप लगाया है। इसी प्रकरण को लेकर शुक्रवार को राइसमिलरों और भारतीय खाद्य निगम के अफसरों में तीखी नोंकझोंक हो गई। राइस मिलरों का आरोप है कि खाद्य निगम के अफसर रिश्वत ना मिलने
 | 
यूपी के पीलीभीत में राइस मिलरों का आरोप, सुविधा शुल्क ना देने के पर रिजेक्ट किया जा रहा राइस मिलरों का चावल

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत में राइस मिलरों ने खाद्य विभाग पर आरोप लगाते हुए उनका चावल रिजेक्‍ट करने का आरोप लगाया है। इसी प्रकरण को लेकर शुक्रवार को राइसमिलरों और भारतीय  खाद्य निगम के अफसरों में तीखी नोंकझोंक हो गई। राइस मिलरों का आरोप है कि खाद्य निगम के अफसर रिश्‍वत ना मिलने पर अच्‍छे क्‍वालिटी के चावल की लाटों को भी बिना देखे रिजेक्‍ट कर दे रहे हैं।

घूसखोरी का आरोप लगाते हुए खाद्य निगम के डिपो पर शुक्रवार को तमाम राइस मिलर व अन्‍य व्‍यापारी पहुंच गए और हंगामा करने लगे। राइस मिलरों ने कहा कि गुरूवार और शुक्रवार को अच्‍छे क्‍वालिटी शुदा चावलों की लाटें खाद्य निगम को भेजी गई लेकिन उसमें कमी बताते हुए अफसरों ने यह चावल की लाटें रिजेक्‍ट कर दीं। जिससे व्‍यापारियों को लदान ढुलान से लेकर भाड़ा तक का काफी नुकसान हुआ।

राइस मिलरों ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि भारतीय खाद्य निगम के ललौरीखेड़ा स्‍थित डिपो में तैनात टीए ने राइस मिलरों के साथ धक्‍का मुक्‍की भी की। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर शाम राइस मिलर्स बंधुओं ने कोतवाली जहानाबाद पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत की।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जहानाबाद हरीश वर्धन सिंह राठौर ने मीडिया संवाददाता को बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में जांच कराई जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार ही कार्यवाही कर मुकदमा कायम किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub