यूपी के पीलीभीत में छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की पुष्टि के बाद राजनीति गरम

सपा के पूर्व मंत्री धरने पर बैठे, राष्ट्रीय सचिव ने यूपी सरकार पर बोला हमला
बरेली/पीलीभीत,न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शनिवार सुबह गन्ने के खेत में छह साल की बच्ची का शव मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद सियासत तेज हो गई है। रविवार को पीड़ित के गांव पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं सपा के पूर्वमंत्री हेमराज वर्मा समेत सपा कई नेता पीड़िता के गांव पहुंचे। सपाइयों ने पीड़ित परिवार से बात करके उसका अंतिम संस्कार रुकवा दिया।

सपा के पूर्वमंत्री हेमराज वर्मा ने यूपी सरकार की कानून व्यवस्था को विफल बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन बेटियों से दरिंदगी और उसके बाद उनकी हत्या का मामला आम हो गया है। पूर्व मंत्री ने यूपी सरकार को इसका जिम्मेदार बताया। पीड़िता के गांव पहुंचे सपाइयों ने बच्ची का अंतिम संस्कार रुकवा दिया। उन्होंने कहा जब कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे।

साथ ही पूर्व मंत्री ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा भी प्रदेश सरकार से दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में दलित या पिछड़ा वर्ग की बेटी के साथ किसी तरह की घटना घटती है तो उसके परिवार को किसी तरह का मुआवजा तक नहीं दिया जाता। आरोपियों की गिरफ्तारी पर उन्होंने जिले की पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। धरन पर बैठे हेमराज वर्मा ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस प्रशासन रुचि नहीं ले रहे हैं वह अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश किटयार ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
माधौटांडा में छह साल की बच्ची के साथ हुई घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार मोदी और योगी पर जमकर हमला बोला। कहा मोदी झूठ बोलते जा रहे तो योगी सत्ता के नशे में चूर हैं और आम जनता पर जुल्म हो रहे हैं। इस छोटे से जिले में इतनी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है, जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। कहा कि मेनका गांधी इंसानों से ज्यादा बिल्ली, कुत्तों से प्यार करती हैं। राष्ट्रीय सचिव ने यह बात रविवार को शहर प्रेसवर्ता में कहीं। राष्ट्रीय सचिव कटियार ने कहा कि उन्हें कई कार्यक्रम में पहुंचना था, तभी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निर्देश दिए कि माधोटांडा में छह साल की बच्ची के परिजनों से मिलने और फोन पर बात करने को भी कहा। जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने कहा कि 10 दिन पहले भी एक पांच साल की बच्ची के साथ उसके ही शिक्षक ने दुष्कर्ष किया था। अपराधों से पूरा देश हिल रहा है
ये है पूरा मामला
पीलीभीत जिले के माधेटांडा में धार्मिक स्थल पर गई मासूम का अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। खोजबीन के दौरान मासूम का शव पड़ोस की गन्ने के खेत में मिला था। ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने देर शाम माधोटांडा पुलिस ने मृतका के पिता के तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बच्ची के साथ दरिदंगी की पुष्टि हुई थी।