यूपी उत्तराखंड की पुलिस पर फायरिंग करने के दो आरोपी ऐसे हुए गिरफ्तार

राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता। दबिश के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने अवैध बंदूक तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि पुलिस पर दबिश के दौरान फायरिंग करने वाले फरार चल रहे अभियुक्त भागने की फिराक में हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ग्राम किशनपुर के पास से अभियुक्त रंजीत सिंह उर्फ कन्नू व अंग्रेज सिंह पुत्र कन्नू को घेराबंदी कर दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त कन्नू की निशानदेही पर पुलिस पर फायरिंग की घटना में प्रयुक्त पोनिया बंदूक तथा दो कारतूस भी बरामद किए हैं । बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने10 नवंबर 2020 को दबिश देने गई यूपी और उत्तराखंड की संयुक्त टीमों पर फायरिंग कर दी थी, तभी से दोनों फरार चल रहे थे।। आरोपियों के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में धारा307/353,186, के तहत मुकदमा दर्ज था। बताया की कन्नू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पौनिया बंदूक और दो जिंदा कारतूस उसके घर से बरामद किए गए। जिस कारण बरामदगी के आधार पर दर्ज अभियोग में अवैध शस्त्र बरामदगी की धारा बढ़ा दी गई।
