यातायात माह में भी बरेली से बेधड़क गुजर रहे ओवरलोड वाहन
नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई फिर भी नहीं मान रहे वाहन आपरेटर
बरेली, न्यूज टुडे नेटवर्क। यातायात माह चल रहा है। कहने के लिए नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है। सूबे के 18 जिलों में ओवरलोडिंग घोटाले की जांच भी एसआइटी ने शुरू की है। बावजूद सड़कों पर ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं

मिनी बाईपास से दिल्ली रोड का हाल खराब
मिनी बाईपास से दिल्ली रोड जाने वाली सड़क किनारे ओवरलोड वाहन न सिर्फ खड़े नजर आए वरन शहर में प्रवेश करते भी नजर आए। यह तब था जब मिनी बाईपास तिराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर भी तैनात थे। बावजूद कोई ओवरलोड वाहनों को रोकने का साहस जुटाता नजर नहीं आया।

मिनी बाईपास से नैनीताल रोड पर भी दुश्वारियां
इस रोड पर क्या ट्रक, क्या ट्रैक्टर-ट्राली। सभी ओवरलोड नजर आए। ट्रैक्टर-ट्राली पर मौरंग, बालू और ईंटों की ओवरलोडिंग दिखी। वहीं ट्रकों पर मौरंग, बालू के साथ ओवरलोड ट्रक दिखे। ओवरलोड के साथ-साथ ओवरहेड ट्रकों की संख्या भी अधिक रही जो धर्मकांटे पर कांटा कराते समय जाने पर बिजली के तारों को बिल्कुल छूते हुए दिखे।
फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा से गुजर रहे ओवरलोड वाहन
टोल प्लाजा से भी ओवरलोड वाहनों के साथ ओवरहेड वाहन गुजरते दिखे। ओवरलोड वाहनों के बारे में जानकारी देते हुए टोल प्रबंधन ने बताया कि एक अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच बरेली की ओर से 11 व रामपुर की ओर से 17 ओवरलोड वाहन गुजरे।
जांच की जद में बरेली भी आ सकता
ओवरलोडिंग पर इस बार गोरखपुर से शुरू हुई जांच 18 जिलों तक पहुंच चुकी है। इसमें करोड़ों रुपये की राजस्व हानि का अनुमान है। अपना जिला यानी बरेली में इसकी जद में आने का अंदेशा है। क्योंकि पहले भी जिले में होने वाले खेल सामने आ चुके हैं
जिम्मेदारों ने कहा- ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई आरटीओ के स्तर से की जाती है। ओवरलोड वाहनों का ट्रैफिक पुलिस से कोई लेना-देना नहीं है।
– संजीव कुमार बाजपेई, एसपी ट्रैफिक
समय-समय पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। जनपद में किसी भी ओवरलोड वाहन को बख्शा नहीं जा रहा है। ओवरलोडिंग पर कार्रवाई जारी रहेगी।
– डॉ. अनिल गुप्ता, आरटीओ