मेरठ: पत्नी व तीन बच्चों की हत्या के बाद खुद फांसी पर झूला युवक

न्यूज टुडे नेटवर्क। घरेलू कलह के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी। बाद में खुद फांसी लगाकर जान दे दी। मामला यूपी के मेरठ जिले का है। शुक्रवार सुबह घटना का पता लगते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है।सुसाइड नोट में मृतक ने भाईयों और परिवार को परेशान ना करने की बात कही है। नोट में लिखा है कि इस घटना के लिए मैं जिम्मेदार हूं। मेरे पांच भाई भी हैं उन्हें परेशान ना किया जाए।

घटना गुरूवार रात घटित हुई है। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मेरठ के थाना परीक्षित गढ़ के होलीवाला मोहल्ले में यह घटना घटित हुई है। गुरुवार शाम राशिद और पत्नी रिहाना के बीच कहासुनी हुई। राशिद ने पत्नी और तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। कुछ देर बाद पंखे के सहारे फंदा बनाकर जान दे दी। पड़ोसियों ने छत से घर में सन्नाटा देखा तो आवाज दी। जब कोई हलचल दिखाई नहीं दी तो उन्होंने बरामदे में झांककर देखा। मां-बेटी की लाश देख उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

मृतकों में रिहाना और राशिद के अलावा 10 साल का अफरान, 7 साल का हैदर और 4 साल की आयत शामिल है। रिहाना से राशिद ने दूसरी शादी की थी। उसके दोनों बेटे पहली पत्नी से थे। बेटी दूसरी पत्नी रिहाना से थी। राशिद ड्राइवर था और पार्ट टाइम वेल्डर का काम भी करता था।