
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के मेरठ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कुत्तों के लिए रोटी ना बनाने पर एक भाई ने अपनी बहन की ही हत्या कर दी। सोमवार रात युवक ने अपनी बहन को गोली मार दी। आरोपी कुत्तों को खरीदने बेचने का काम करता है। मामला मेरठ की कैलाश वाटिका कालोनी का है। यहां रहने वाले योगेन्द्र कुमार बिल्डर हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में मां सरोज, बहन पारूल और छोटा भाई आशीष है। योगेन्द्र का छोटा भाई आशीष कुत्तों की खरीदने बेचने का काम करता है। इसलिए उसके पास बीस से ज्यादा कुत्ते हैं।
दरअसल बीती सोमवार की रात को आशीष ने अपनी बहन पारूल से कुत्तों के लिए रोटियां बनाने को कहा तो उसने मना कर दिया। जिसके पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ इसी बीच आशीष ने बहन पारूल को गोली मार दी। आशीष ने उसके ऊपर दो फायर किए जिसमें एक गोली और सिर और दूसरी सीने में लगी। दो गोलियां लगने की वजह से पारूल गिर पड़ी और तड़प कर दम तोड़ दिया।
घटना के समय योगेंद्र दिल्ली में थे और उनकी मां घर पर ही थीं। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को कोई पछतावा नहीं है। उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है।