
न्यूज टुडे नेटवर्क। रोटरी क्लब आफ बरेली चैम्बर की ओर सोमवार को नि:शुल्क बाडी चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिकित्सकों ने कई मरीजों का फुलबाडी चेकअप करके उन्हें जरूरी दवाईयों का वितरण भी किया। शिविर का शुभारंभ मेयर डा उमेश गौतम ने किया।
इस मौके पर मेयर गौतम ने कहा कि रोटरी क्लब सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेता है। मेयर ने क्लब के सामाजिक कार्यों के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर रोटरी क्लब की ओर से प्रेसीडेंट प्रवीन अरोरा, दीपक भाईखेल, मंजीत सिंह मारवाह,डा एचएस गंगवार समेत कई सदस्य मौजूद रहे।