मुरादाबाद में नौ स्थानों पर लगेंगे आतिशबाजी के बाजार,नियमों का उल्‍लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

मुरादाबाद में नौ स्थानों पर पटाखा बाजार लगेगा। दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए गए। पिछले साल वाले सभी स्थान हैं पर एक स्थान रामलीला मैदान लाजपत नगर को बदल कर एमएच कालेज किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा है कि गाइड लाइन के मुताबिक ही पटाखों का भंडारण और
 | 

मुरादाबाद में नौ स्थानों पर लगेंगे आतिशबाजी के बाजार,नियमों का उल्‍लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

मुरादाबाद में नौ स्थानों पर पटाखा बाजार लगेगा। दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए गए। पिछले साल वाले सभी स्थान हैं पर एक स्थान रामलीला मैदान लाजपत नगर को बदल कर एमएच कालेज किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा है कि गाइड लाइन के मुताबिक ही पटाखों का भंडारण और बिक्री की जाएगी। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एक्शन होगा।

पहले ही दिन कलेक्ट्रेट में अस्सी लोगों ने दुकानों के लिए आवेदन पत्र जमा करवाए। इससे लग रहा है कि पटाखा बाजार लागने को आतुरता बहुत है। पटाखा बाजार लगाने को पंचायत भवन, नेहरू युवा केंद्र, प़लीटेक्निक, बुद्धि विहार खुशहालपुर के पास, रेलवे हरथला कालोनी फुटबाल मैदान, मंडी समिति, दसवां घाट, और एमएच कालेज में लगना प्रस्तावित है। आतिशबाजी के उपयोग के दौरान डीएम ने सावधानी बनाए रखने को कहा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आतिशबाजी अज्वलनशील सामग्री के बने शेड में रखे जाएंगे। आतिशबाजी के शेड एक दूसरे से कम से कम 3 मीटर की दूरी पर होंगे। शेड एक दूसरे के आमने सामने नही होंगे। जलने वाले लैंपो गैस लैंपों या खुली वत्तियों का उपयोग नहीं किया जाएगा। आतिशबाजी किसी शेड से 50 मीटर के भीतर प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। एक स्थान पर 50 से अधिक दुकाने नहीं लगेंगी जाएंगी। दुकानों पर एम्बूलेंस और कम से कम दो अग्निशमन वाहन उपलब्ध होंगे। स्थलीय भाषा में एक चेतावनी बोर्ड “विस्फोटक या खतरनाक पदार्थ” प्रदर्शित किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now