मुख्यमंत्री बोम्मई ने पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा से मुलाकात की
बेंगलुरु, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कैबिनेट सहयोगियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री एचडी. देवगौड़ा के आवास पर उनसे मुलाकात की।
Sep 21, 2022, 18:29 IST
|


बैठक के दौरान बोम्मई ने जनता दल (सेक्युलर) के दिग्गज नेता के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की उसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। उन्होंने हमसे बात की और उन मामलों पर चर्चा की जो राज्य के हित में है।
विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और पूर्व प्रमुख बी.एस. येदियुरप्पा ने भी इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री से पहले मुलाकात की थी।

90 वर्षीय देवगौड़ा की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है और पद्मनाभनगर स्थित उनके आवास पर उनके स्वास्थ्य की जांच करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, जिनमें ज्यादातर राजनीतिक गलियारों से हैं।
--आईएएनएस
एचएमए/एएनएम