मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटी को चौथी मंजिल से फेंकने वाली महिला गिरफ्तार
बेंगलुरु, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बेंगलुरु में एक महिला को मानसिक रूप से विक्षिप्त अपनी चार वर्षीय बेटी को एक इमारत की चौथी मंजिल से फेंक कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस केस की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
Fri, 5 Aug 2022
| 

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने सोचा कि उसका बच्चा, जो बोलने में भी असमर्थ था, उसके करियर की प्रगति में एक बाधा साबित हो सकता है।
घटना गुरुवार को बेंगलुरु के संपंगीरामनगर थाने की सीमा में हुई थी।
पुलिस ने बताया कि, आरोपी सुषमा भारद्वाज ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन पड़ोसियों ने उसे बचा लिया।

सुषमा की गिरफ्तारी, उनके पति किरण की शिकायत के बाद हुई है।
दंपति सीकेसी गार्डन में अद्वैत आश्रय अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहते थे। घटना के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अपनी बेटी के साथ बालकनी में टहलते हुए और फिर उसे नीचे फेंकते हुए दिखाई दे रही है।
इससे पहले सुषमा ने अपनी बेटी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने की कोशिश की थी।
--आईएएनएस
पीटी/एसकेपी