
न्यूज टुडे नेटवर्क। एक महिला ने अपने गांव के प्रधान के पुत्र पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर प्रधान पुत्र के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। यूपी के पीलीभीत जिले के थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर निवासी आशा देवी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने ही गांव की प्रधान विद्या देवी के पुत्र राधेश्याम पर अपने और अपनी बेटी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक को दिये पत्र में पीड़िता ने कहा है कि प्रधान पुत्र राधेश्याम और ठेकेदार उसके घर के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करा रहे है। घर के पास शौचालय बनने से महिला घर में गंदगी व बदबू तो होगी ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने का भी खतरा हो जाएगा। इसी को लेकर घर के आगे दीवार बनाने की बात पर प्रधान व ठेकेदार ने पंचों के सामने तय किया था। लेकिन अब प्रधान और ठेकेदार दीवार बनाने से मना कर रहे हैं ।
आरोप है की दीवार बनाने के लिए कहने पर प्रधान ने अभद्रता करते हुए पीड़ित महिला और उसकी बेटी से मारपीट की और अभद्रता की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। महिला ने एसपी से इस मामले के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।