भारत बंद: कल यूपी में जबरन दुकान बंद कराई तो दर्ज होगा केस

न्यूज टुडे नेटवर्क। किसानों के कल आठ दिसंबर के भारत बंद को लेकर यूपी सरकार एलर्ट मोड पर आ गई है। सीएम योगी ने कहा है कि अगर कल किसी ने जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की तो सीधे केस दर्ज किया जाएगा। आज समाजवादियों पर सख्ती के बाद अब कल किसानों के भारत बंद आंदोलन पर भी सरकार की पूरी नजर है। सीएम योगी के निर्देष पर यूपी के गृह विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। डीजीपी को दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि जबरन दुकानें बंद कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई करवाएं। सरकार से निर्देष मिलने के बाद डीजीपी ने सभी एडीजी जोन, आईजी रेंज और एसएसपी व एसपी को निर्देशित किया है। डीजीपी ने सभी जिलों को पत्र लिखकर एलर्ट रहने के निर्देश दिए है और अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने को कहा है।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आवाहन किया है। सोमवार को गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र लिखकर दुकानें जबरन बंद कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे किसी की भी जबरन दुकान बंद ना हो, किसी के साथ मारपीट न की जाए।

प्रदेश के डीजीपी ने अफसरों से कहा है कि एडवायजरी के अनुसार किसान एवं किसान संगठनों से संवाद बनाकर रखें। जिससे किसी भी प्रकार की गड़बडियों को रोका जा सके। नोएडा और दिल्ली बॉर्डर से पहले 6 से 10 किलोमीटर के बीच में कम से कम 5 स्थानों पर चेक पोस्ट लगाकर ऐसे ट्रैक्टर ट्राली को वाहनों और किसान तत्वों को चिन्हित किया जाए, जिससे बॉर्डर पर जाकर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश ना की जा सके। सभी धरना स्थल के स्थानों पर उपस्थित लोगों का विवरण रखा जाए।
गृह विभाग ने प्रतिबंधित संगठनों और असामाजिक तत्वों द्वारा धरना स्थल पर न पाया जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए माहौल खराब करने वाले लोगों पर सख्ती की जाए। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कर पहले ही उन को पाबंद किया जाए।