भारत जोड़ो यात्रा के कथित वीडियो से सियासी उबाल


भारत जोड़ो यात्रा राज्य में तीसरे दिन खरगोन के खेराद गांव से आगे बढ़ते हुए इंदौर की तरफ जा रही है। इसी दौरान एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा, भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना, यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है। पहले भी भारत तोड़ा है क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है?
मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वायरल हो रहे वीडियो को कांग्रेस ने डॉक्टर्ड वीडियो करार दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, भारत जोड़ो यात्रा को अपार जन समर्थन मिलता देखकर बौखलाई भाजपा ने यात्रा को बदनाम करने के लिए एक डॉक्टर्ड वीडियो चलाया है। हम इसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही कर रहे हैं। हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं। उनको करारा जवाब दिया जाएगा।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी