न्यूज टुडे नेटवर्क। भदोही के भाजपा सांसद को फोन पर धमकाने के मामले में पुलिस ने गोवा से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुलायम सिंह ने गलती से सांसद को फोन लगने की बात कही है। युवक ने खुद को निर्दोंष बताया है। पुलिस ने सांसद की शिकायत पर युवक के खिलाफ एफआईआर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी मजदूर संजय को फोन करके दिये हुए पैसों की मांग करने वाला था। लेकिन उसका नंबर गलत लग गया। जब आरोपी को पता चला कि उसने सांसद को धमकाया है तो वह काफी डर गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
डीसीपी पूर्वी ज़ोन चारू निगम के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद बिंद को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी थी। मामले की शिकायत भाजपा सांसद ने आशियाना थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने सर्विलांस सेल के द्वारा अभियुक्त की लोकेशन गोवा पाया। जिसके बाद अभियुक्त को गोवा से लखनऊ लाया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई कर उसे जेल भेजा दिया गया है।