बैंक के काम निपटा लें नहीं तो हो सकते हैं परेशान, ये है कारण
लखनऊ। आपको बैंक से जुड़े काम हों तो समय रहते निपटा लें वरना परेशानी (trouble) में पड़ सकते हैं। तीन दिन के लिए बैंक में हड़ताल की घोषणा (announced) की गई है। ऐसे में आठ दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। 8 मार्च को रविवार, 9 और 10 को होली, 11,12 और 13 मार्च को प्रस्तावित
Feb 29, 2020, 11:34 IST
|

लखनऊ। आपको बैंक से जुड़े काम हों तो समय रहते निपटा लें वरना परेशानी (trouble) में पड़ सकते हैं। तीन दिन के लिए बैंक में हड़ताल की घोषणा (announced) की गई है। ऐसे में आठ दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। 8 मार्च को रविवार, 9 और 10 को होली, 11,12 और 13 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल और 14-15 मार्च को दूसरा शनिवार व रविवार है।
बैंक (bank) आफीसर्स और कर्मचारी संगठनों के फोरम के आह्वान पर हड़ताल की तैयार की गई है। मार्च की शुरुआत रविवार की छुट्टी से होगी। इसके बाद अवकाश, होली की छुट्टी, हड़ताल (strike) पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में पहले ही बैंक से संबंधित कार्य निपटा लेने में भलाई है।

WhatsApp Group
Join Now