न्यूज टुडे नेटवर्क। एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातों से यूपी हिल गया हहै। लखनऊ के सर्राफा व्यापारी गोलीकांड के बाद अब यूपी के ही बुलन्दशहर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावर चीनी खरीदने के बहाने दुकान पर आए और दरवाजा खोलते ही दुकानदार को गोली मार दी। हमलावर दुकानदार के पड़ोसी बताए जा रहे हैं।
गुरूवार सुबह तड़के पांच बजे के करीब सिकंदराबाद कोतवाली इलाके के खत्रीवाड़ा में रामवीर (३२) वर्ष परचूनी की दुकान चलाता है। अल सुबह ही उसका पड़ोसी आकाश व एक अन्य दुकान पर चीनी खरीदने के बहाने आए और दरवाजा खटखटाया। रामवीर ने जैसे ही दरवाजा खोला पड़ोसी ने उस पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से रामवीर कुछ समय बाद ही तड़प कर मौत हो गई।
घटना की सूचना पर इलाके अफरातफरी का माहौल हो गया। गोलीकांड की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं जल्द ही हत्यारोपी को दबोच लिया जाएगा।