बिहार : वीटीआर में बाघ के हमले में किसान की मौत
पटना, 21 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में बुधवार को बाघ के हमले में एक किसान की मौत हो गई।
Sep 21, 2022, 22:21 IST
|


एक सप्ताह पहले भी बाघ ने एक महिला की जान ले ली थी। बाघ के लगातार हो रहे हमले से ग्रामीणों में दहशत है।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वीटीआर के हरनाटाड वनक्षेत्र में स्थित बरवा गांव के सरेह गांव में रामप्रसाद उरांव अपने धान के खेत में काम कर रहे थे, तभी एक बाघ उन्हें खेत से खींचकर पास के ईख के खेत में ले गया।

ग्रामीणों ने शोर मचाया तो बाघ किसान को वहीं छोड़कर भाग गया। बाघ के हमले में घटनास्थल पर ही रामप्रसाद की मौत हो चुकी।
इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि बाघ आदमखोर हो चुका है, जबकि वन विभाग इससे इंकार कर रहा।
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि हिंसक हो चुके बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग से एक्सपर्ट बुलाए जा रहे हैं।

--आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम
WhatsApp Group
Join Now