बिहार: वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला तेंदुआ का शव, जांच में जुटा वन विभाग

बेतिया, 20 जून (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक पेड़ से तेंदुआ का शव बरामद किया गया है। तेंदुआ के मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
 | 
बेतिया, 20 जून (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक पेड़ से तेंदुआ का शव बरामद किया गया है। तेंदुआ के मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल-2 के मदनपुर रेंज के नौरंगिया वन परिसर से एक तेंदुआ का शव पेड़ से बरामद किया गया है।

मंगलवार की सुबह वाल्मीकि नगर-बगहा एनएच-727 से सटे भजनी कुट्टी मंदिर परिसर में पेड़ से लटकता तेंदुआ का शव ग्रामीणों ने देखा। घटना की जानकारी वन विभाग को दी। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए और तेंदुआ के शव को पेड़ से उतारा गया।

घटनास्थल के आसपास तेंदुआ के पग मार्क (पद चिन्ह) देखे गए हैं, इस कारण आशंका जताई जा रही है कि तेंदुओं में संघर्ष भी हुआ हो। इधर, परियोजना क्षेत्र में पेयजल की भी समस्या की बात सामने आ रही है।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तेंदुआ के शव बरामद होने की पुष्टि तो कर रहे हैं, लेकिन मौत के कारणों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

WhatsApp Group Join Now