बिहार में शराब कारोबारियों को पकड़े जाने पर विरोध करने वालों से मिर्ची स्प्रे से निपटेगी पुलिस

पटना, 13 जून (आईएएनएस)। बिहार में शराबबंदी कानून को सफल करने को लेकर सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इस बीच, आमतौर पर देखा जाता रहा है कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारियों में या शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को ग्रामीणों या परिवारों का विरोध का सामना करना पड़ता है।
 | 
पटना, 13 जून (आईएएनएस)। बिहार में शराबबंदी कानून को सफल करने को लेकर सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इस बीच, आमतौर पर देखा जाता रहा है कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारियों में या शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को ग्रामीणों या परिवारों का विरोध का सामना करना पड़ता है।

ऐसे लोगों से निपटने के लिए अब मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।

मद्य निषेध विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे अवरोधक बने लोगों में सबसे अधिक संख्या बच्चों और महिलाओं की होती है, जिनके सामने पुलिस भी ज्यादा शक्ति का इस्तेमाल नहीं कर पाती है। कई मौके पर तो ऐसे मौकों का लाभ उठाकर आरोपी फरार भी हो चुके हैं।

ऐसे में विभाग मिर्ची स्प्रे का उपयोग करने का निर्णय लिया है। विभाग के संयुक्त आयुक्त श्रीकृष्ण पासवान ने बताया कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अब पुलिसकर्मियों को मिर्ची स्प्रे दिया जाएगा, जिससे महिलाओं, बच्चों पर मिर्ची डालकर उन्हे रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि मिर्ची से आंखों में जलन होती है लेकिन उससे ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है।

बताया जाता है कि पहली खेप में विभाग ने 700 स्प्रे का ऑर्डर भी दे दिया है। सभी बड़े जिलों में 20-20 तथा छोटे जिलों में 10-10 मिर्ची स्प्रे उपलब्ध कराया जाएगा।

बताया जाता है कि मिर्ची स्प्रे 15 फीट की दूरी से किया जाएगा। इसका प्रभाव अधिकतम 30 फीट तक रहता है। इस स्प्रे का इस्तेमाल घर में छिपे उन शराब कारोबारियों को पकड़ने में किया जाएगा जो पुलिस को चकमा देकर घरों में छिपे होते हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2016 में बिहार में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिया और उस वक्त से अब तक बिहार में शराबबंदी है। हालांकि सरकार के तमाम उपायों के बावजूद प्रतिदिन किसी न किसी इलाके से शराब बारामदगी की सूचना मिलते रहती है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now
News Hub