बिहार में महिला कांस्टेबल ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

गया, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला कांस्टेबल (सिपाही) ने अपने कमरे में गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कमरे से सिपाही का शव बरामद किया है।
 | 
बिहार में महिला कांस्टेबल ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या
बिहार में महिला कांस्टेबल ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या गया, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला कांस्टेबल (सिपाही) ने अपने कमरे में गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कमरे से सिपाही का शव बरामद किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही महिला सिपाही अंशु कुमारी ने आत्महत्या कर ली है।

बताया जाता है कि महिला सिपाही अंशु कुमारी डायल 112 गश्ती वाहन पर ड्यूटी के रूप में तैनात थी और पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही थी।

सोमवार को सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तब उसके साथ रहने वाले पुलिसकर्मी उनके आवास पर पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा, तो सिपाही का शव रस्सी से लटकता नजर आया।

इसके बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई। मृतका औरंगाबाद जिला के हसपुरा की रहने वाली थी।

घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस उपाधीक्षक पीएन साहू ने घटनास्थल का दौरा किया। साहू ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कोणों से सघनता से जांच की जा रही है, प्रथम ²ष्टया ये सुसाइड का मामला प्रतीत होता है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now