बिहार में मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

पटना, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक मेहता को जातिसूचक शब्दों के साथ भद्दी गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मंत्री ने इसकी शिकायत पटना सचिवालय थाना में की है।
 | 
बिहार में मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी पटना, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक मेहता को जातिसूचक शब्दों के साथ भद्दी गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मंत्री ने इसकी शिकायत पटना सचिवालय थाना में की है।

सचिवालय थाना में मंत्री की शिकायत के मुताबिक, 23 जनवरी को अपराह्न् करीब 3.15 बजे उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

मंत्री के मोबाइल में ट्रू कॉलर में कॉल करने वाले का नाम दीपक पांडेय था। मंत्री ने जब कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया, तो भी बार-बार उसी नंबर से कॉल आने लगा। जब उस नंबर को ब्लॉक कर दिया, तो दूसरे नंबर से उसी आदमी ने कॉल करना शुरू किया। इस बार ट्रू कॉलर पर नाम पप्पू त्रिपाठी बताया।

मंत्री आलोक मेहता ने मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व मेहता ने एक बयान दिया था, जिससे वे चर्चा में आ गए थे। उन्होंने कहा था कि 10 प्रतिशत वाले पहले मंदिरों में घंटी बजाते थे और अंग्रेजो की गुलामी करते थे। अब इनके सामने कोई आवाज उठाता है, तो उनकी आवाज दबा दी जाती है।

--आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी

WhatsApp Group Join Now
News Hub