बिहार : आईजी विकास वैभव ने सरकार को पत्र लिखकर लगाई गुहार, होमगार्ड का डीजी के अधीन काम करना खतरे की घंटी

पटना, 13 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की डीजी शोभा अहोतकर की गाली-गलौज और प्रताड़ना के खिलाफ आवाज उठाने वाले आईपीएस अधिकारी और होमगार्ड के आईजी विकास वैभव ने सरकार से तत्काल होमगार्ड आईजी के पद से कार्यमुक्त करने का आग्रह किया है।
 | 
पटना, 13 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की डीजी शोभा अहोतकर की गाली-गलौज और प्रताड़ना के खिलाफ आवाज उठाने वाले आईपीएस अधिकारी और होमगार्ड के आईजी विकास वैभव ने सरकार से तत्काल होमगार्ड आईजी के पद से कार्यमुक्त करने का आग्रह किया है।

आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने बिहार गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मेरे लिए अब एक भी दिन उनके अधीन काम करना गंभीर खतरे की घंटी से कम नहीं है।

विकास वैभव ने पत्र में आशंका जताते हुए कहा कि वहां काम करने पर कार्यस्थल पर ही मेरे साथ गंभीर अप्रिय घटनाएं घट सकती है। मुझे ऐसी क्षति पहुंचाई जा सकती है जो मेरे लिए अपूरणीय हो, इसलिए मुझे वहां से मुक्त कर किसी दूसरी जगह पर तैनात किया जाए।

विकास वैभव ने तत्काल दो सप्ताह की छुट्टी भी मांगी है।

उल्लेखनीय है कि वैभव ने विभाग की डीजी शोभा अहोतकर पर गाली देने का आरोप लगाया है। इसके बाद अहोतकर ने वैभव से स्पष्टीकरण पूछा है।

इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। इधर, दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चल रहे घमासान को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना भी साधा है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now