बारिश से एनसीआर का मौसम सुहाना, कई इलाकों में बिजली गुल
नोएडा, 27 मई (आईएएनएस)। शनिवार सुबह जब लोग उठे, तो बारिश हो रही थी। इससे दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों का मौसम सुहाना हो गया, लोगों को गर्मी से निजात मिली है, पारे में गिरावट दर्ज की गई है। उधर, नोएडा के कई इलाकों में सुबह से ही बिजली गुल है। इसके चलते लोग सप्लाई वॉटर की समस्या से भी जूझ रहे हैं। तेज चली हवाओं के कारण कई जगहों पर बिजली विभाग के तार टूट गए हैं और टेक्निकल फॉल्ट आ गया है।
May 27, 2023, 09:32 IST
| 
नोएडा, 27 मई (आईएएनएस)। शनिवार सुबह जब लोग उठे, तो बारिश हो रही थी। इससे दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों का मौसम सुहाना हो गया, लोगों को गर्मी से निजात मिली है, पारे में गिरावट दर्ज की गई है। उधर, नोएडा के कई इलाकों में सुबह से ही बिजली गुल है। इसके चलते लोग सप्लाई वॉटर की समस्या से भी जूझ रहे हैं। तेज चली हवाओं के कारण कई जगहों पर बिजली विभाग के तार टूट गए हैं और टेक्निकल फॉल्ट आ गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में एक-दो दिन अभी इसी तरीके का मौसम बना रहेगा। इसके चलते लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी और पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत कई अन्य जिलों में इसका असर देखने को मिल रहा है।
--आईएएनएस

पीकेटी/सीबीटी