
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में फोन कॉल पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की शिकार एक महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत पत्र दिया है। महिला ने बताया कि सोमवार को उसे एक फोन कॉल आया कॉल करने वाले ने अपने आप को हीरो मोटरसाइकिल का फाइनेंसर बताया और महिला से उसके बैंक खाते का विवरण मांगने लगा। जिस पर महिला ने उसे खाते की जानकारी दे दी। जानकारी देने के कुछ देर बाद उसके फोन पर 16 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया।
जिसके बाद महिला के होश उड़ गए। ठगी की शिकार महिला पति के साथ बैंक पहुंची जहां उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। थाना बरादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाली एक महिला ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत करते हुए आरोपी ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।