
न्यूज टुडे नेटवर्क। भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले आईसीसी टी-2० विश्व कप 2021 श्रंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बंगलादेश का दौरा करेंगे। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को यह घोषणा की बांगलादेश सितंबर से अक्तूबर 2021 के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।
टी-2० विश्व कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम संभवत: अक्टूबर में बंगलादेश के साथ तीन टी-2० मैच खेलेगी, जबकि न्यूजीलैंड का दौरा ऑस्ट्रेलिया से पहले ही समाप्त हो जायेगा। इससे पहले गत वर्ष दोनों टीमों की बंगलादेश के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला निर्धारित थी परन्तु कोरोना कोविड-19 महामारी के कारण श्रृंखला रद्द हो गई।
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि बांगलादेश की ”टी-2० श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी करने की योजना है। ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद बंगलादेश एक दिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की भी मेजबानी करेगा। हम तीनों टीमों के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला की संभावना की न तो पुष्टि करते हैं और न ही इसे नकारते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की क्वालिफिकेशन के लिए अप्रैल अंत तक का ही समय है, लेकिन अप्रैल में हमारी श्रीलंका के साथ श्रृंखला निर्धारित है।