बरेली: हरूनगला की अवैध दुकानों पर गरजी जेसीबी

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले में शहर के हरूनगला इलाके में आज अवैध निर्माण पर प्रशासन की जेसीबी गरज उठी। यहां लंबे समय से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानों को बना लिया था। जिन्हें नगर निगम की जेसीबी ने ढहा दिया है। इससे पहले भी नगर निगम अधिकारी इस क्षेत्र में कार्यवाही
 | 
बरेली: हरूनगला की अवैध दुकानों पर गरजी जेसीबी

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले में शहर के हरूनगला इलाके में आज अवैध निर्माण पर प्रशासन की जेसीबी गरज उठी। यहां लंबे समय से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानों को बना लिया था। जिन्हें नगर निगम की जेसीबी ने ढहा दिया है। इससे पहले भी नगर निगम अधिकारी इस क्षेत्र में कार्यवाही कर चुके हैं। आज फिर उन्होंने अवैध दुकानों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिससे काफी देर तक क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल रहा।

हरूनगला ने कुछ लोगों ने नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण कर आटे की चक्की चाय की दुकान आदि खोल रखी थी। यह दुकानदार नगर निगम को किसी भी प्रकार का टैक्स आदि भी नहीं दे रहे थे।जिसको लेकर आज टीम हरुनगला पहुँच गई। यहाँ पर टीम ने जेसीबी से अवैध दूकानों को तोड़ दिया।इस बीच कुछ लोगों ने हंगामा करने का प्रयास भी किया । लेकिन टीम ने उनकी एक बात ना सुनी और उस जगह1 को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। इस मौके पर हर्षित भारती,जयपाल पटेल , आदिल प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।

WhatsApp Group Join Now
News Hub