
न्यूज टुडे नेटवर्क। एमएलसी चुनाव की मतगणना आज गुरूवार को बरेली में जारी है। बरेली के संजय कम्यूनिटी हाल में वोटों की गिनती का काम चल रहा है। वैसे देर शाम तक नतीजे आने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार कल तक नतीजे सामने आ पाएंगे। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के रूझानों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। टेबलों की कम संख्या को वोटों की गिनती में देरी का कारण माना जा रहा है।
बरेली मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों के 94 केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया बीती एक दिसंबर को सम्पन्न कराई गई थी। मतगणना स्थल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, सुपरवाइजरऔरदो सहायक मतगणना कार्मिक तैनात किए गए हैं। पहले मतगणना स्थल पर वोटों की गिनती के लिए 14 टेबलों को लगाया जाना था लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन ने टेबलों की संख्या घटाकर 8 कर दी है।
रिटर्निंग आफीसर कमिश्नर रणवीर प्रसाद और सहायक रिटर्निंग आफीसर अपर आयुक्त प्रशासन अरूण कुमार समय समय पर मतगणना के हालातों का जायजा ले रहे हैं। मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच इंतमाज किए गए हैं। बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक एमएलसी के 15 उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा खुलने के साथ ही एमएलसी घोषित कर दिया जाएगा।