बरेली- शिक्षक संघ की गोष्ठी में बोले वक्ता आज की जरूरत है ऑनलाइन कक्षाएं
बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। एमबी इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक सम्मान के जरिये शिक्षकों के वोट साधे गए। आयोजन में माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के प्रदेश संरक्षक एवं शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान वक्ताओं ने ऑनलाइन कक्षाओं पर विस्तार से अपने विचार रखे। गुलाब राय इंटर कालेज में हिंदी के प्रवक्ता डॉ गोविंद दीक्षित ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं आज की जरूरत है।

शिक्षकों ने तकनीक का इस्तेमाल खुल कर किया। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इसके बाद शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक सम्मान के बहाने एमएलसी चुनाव की भी चर्चा हुई। चंदेल गुट ने एमएलसी चुनाव में रामबाबू शास्त्री को टिकट दिया है। उन्होंने भी अपने विचार रखे। प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सुरेश रस्तोगी, मंडलीय मंत्री महेश चंद्र शर्मा, संजय सिंह, प्रदीप पटेल, जितेंद्र वार्ष्णेय, अजय गुप्ता, श्याम बाबू शर्मा, गोविंद दीक्षित, विष्णु गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।
