
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली शहर में लाकडाउन में किराया बढ़ाने के बाद आटो रिक्शा वालों ने अब किराया सामान्य नहीं किया है। बजाय किराया सामान्य दरों पर करने के आटो चालक मनमाना किराया सवारियों से वसूल रहे हैं। दरअसल लाकडाउन के समय सभी वाहनों को आधी सवारियां बैठाकर ही चलने के निर्देश थे। जिस पर आटो रिक्शा चालकों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर किराया दोगुना कर दिया। परन्तु अब धीरे धीरे हालात काफी हद तक सामान्य हो गए हैं। अब आटो रिक्शा वाले सवारियां तो पूरी बैठा रहे हैं लेकिन किराया कम नहीं कर रहे हैं।बल्कि मनमाना दोगुना किराया वसूल रहे हैं। जिससे लोग काफी परेशान हैं।
कोरोना काल में जब लॉक डाउन खुला तब ऑटो टेम्पो वालों को अपनी गाड़ियाँ सशर्त चलाने के आदेश दिये गये कि कम से कम सवारियाँ बैठा कर ही चलाये। इस दौरान किराया डबल कर दिया गया था। क्योंकि ऑटो टैम्पो में सवारियाँ भी बहुत कम बैठ रही थी। लेकिन अब सवारियाँ भी पूर्व की तरह भरपूर बैठ रही है, पर किराया वही हो गया है जोकि लॉक डाउन में चला था इस कारण सवारियाँ परेशान है।
बरेली दिशा से हर रूट पर किराया डबल कर दिया गया इसकी कोई रेट लिस्ट भी जारी नहीं की गयी इसके बाबजूद ऑटो टेम्पो वाले मनमाना किराया बसूल रहे है। एक सवारी ने बताया कि ऑटो टेम्पो वाले सवारियाँ भी भरपूर बैठा रहे और किराया भी डबल ले रहे है। सबसे ज्यादा परेशानी शहर में हो रही जहाँ दो कदम के भी ऑटो वाले दस रुपये बसूल रहे है।
छात्र अमान अंसारी का कहना है कि लॉकडाउन में ऑटो टेम्पो वालों ने जो किराया बढ़ाया था अब उसी डबल किरायें को बरेली सिटी में लागू कर दिया गया है जिस कारण छात्र परेशान है।
व्यापारी सुरेश गंगवार का कहना है कि बरेली शहर में बिना नई रेट लिस्ट जारी किये किराया डबल कर दिया गया है। जिस कारण लोग परेशान है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
व्यापारी सरदार अजहरी का कहना है कि लॉकडाउन में ऑटो टेम्पो वालों ने किराया डबल कर दिया था पर अब लॉकडाउन के बाद भी बिना नई रेट लिस्ट जारी हुए ऑटो टेम्पों वाले डबल किराया किसके आदेश पर ले रहे है।