बरेली: रेलवे ट्रैक पर सिर रख युवक ने दे दी जान, कई घंटों बाद रेल ट्रैक से शव उठाने पहुंची जीआरपी

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी में एक युवक ने रेलवे लाइन पर सिर रखकर आत्महत्या कर ली। युवक का क्षत विक्षत शव कई घंटे लाइन पर पड़ा रहा। पूरे घटनाक्रम में जीआरपी की लापरवाही सामने आई। सूचना मिलने के बाद भी जीआरपी पुलिस कई घंटों के बाद रेलवे लाइन से शव उठाने पहुंची।

बरेली जिले के बिलपुर रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात युवक ने रेलवे लाइन पर सर रखकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एक युवक ने रेलवे लाइन के ट्रैक पर अपना सर रख कर आत्महत्या कर ली। रेल से कटकर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

बिलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर अप दिशा के लूप लाइन पर फुट ओवरब्रिज के समीप एक अज्ञात पैंतीस वर्षीय युवक ने रेल से कटकर आत्महत्या कर ली। रेलवे लाइन ट्रैक पर सिर रखकर युवक ने आत्महत्या की। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्लेटफार्म के ट्रैक के नीचे से युवक का शव मिला है।
उससे पहले एक माल गाड़ी निकली तब युवक का शव दिखाई दिया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी शव रेल ट्रैक पर पड़ा रहा। दोपहर की घटना के बाद भी देर रात तक जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी थी।