बरेली में ७०वें फाउण्डेशन डे पर स्काउट गाइड रेंजर्स ने रक्तदान कर दिखाया सेवा का जज्बा

बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। देश में सेवा भाव के लिए पहचान रखने वाले स्काउट गाइड के रेंजर्स ने शनिवार को बरेली में रक्तदान करके सेवा का जज्बा दिखाया। मौका था स्काउट गाइड के ७०वें फाउण्डेशन डे का। इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। हिंदुस्तान में स्काउट का बहुत महत्व है जिसको लेकर
 | 

बरेली में ७०वें फाउण्डेशन डे पर स्काउट गाइड रेंजर्स ने रक्तदान कर दिखाया सेवा का जज्बा

बरेली,न्‍यूज टुडे नेटवर्क। देश में सेवा भाव के लिए पहचान रखने वाले स्‍काउट गाइड के रेंजर्स ने शनिवार को बरेली में रक्‍तदान करके सेवा का जज्‍बा दिखाया। मौका था स्‍काउट गाइड के ७०वें फाउण्‍डेशन डे का। इस मौके पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया था।

हिंदुस्तान में स्काउट का बहुत महत्व है जिसको लेकर 70 वां स्काउट गाइड फाउंडेशन डे पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर आईएमए की टीम ने भी इन सभी का सहयोग किया। शिविर में मौजूद भारतीय स्काउट गाइड मेंबर अलीबा ने बताया कि आज हमारा फाउंडेशन डे है। इस मौके रक्‍तदान करके जरूरतमंदों की मदद के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

इस दौरान आईएमए की काउंसलर सपना आर्य ने बताया कि स्काउट गाइड के रेंजर्स द्वारा रक्‍तदान शिविर की यह पहल बहुत अच्छी है सभी लोगों को आगे आकर ऐसे ही गरीब बेसहारा व जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
News Hub