बरेली में मिशन शक्ति अभियान में महिला प्रधानों ने कैसे सीखे आत्मनिर्भर बनने के तरीके, देखें यह खबर…
बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को विकास भवन सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सीडीओ ने की कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए महिला प्रधानों को बुलाया गया था उनके द्वारा गांव में बेटियों को आत्मनिर्भर
Nov 9, 2020, 19:07 IST
|
बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को विकास भवन सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सीडीओ ने की कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए महिला प्रधानों को बुलाया गया था उनके द्वारा गांव में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शपथ दिलाई गई साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सभी महिला प्रधानों को जानकारी दी गई इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के नेतृत्व में किया जा रहा है जिसको काफी समय से सामाजिक संगठन व सरकारी विभागों द्वारा बेटियों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । महिला कल्याण विभाग ने निधि को मिशन शक्ति अभियान में ट्रेनर के तौर पर शामिल किया है। बेटियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई । कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कीर्ति कश्यप ने महिला अधिकार और कानूनी पहुलओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बेटियों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बरेली का हुनर ऑनलाइन प्रतियोगिता के बारे में बताया।

WhatsApp Group
Join Now