ग्रीन क्रैकर्स का अधिक इस्तेमाल करने की दी सलाह
बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। जनपद में प्रदूषण का ग्राफ दिल्ली-एनसीआर के मुकाबले कम है। हालांकि प्रदूषण की मात्रा सामान्य से कहीं अधिक है। शासन ने बरेली में पटाखों के इस्तेमाल पर तो पाबंदी नहीं लगाई है। मगर प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूक किया है। डीएम ने नितीश कुमार ने पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए लोगों से ग्रीन क्रैकर्स का इस्तेमाल करने की अपील की है। साथ ही अधिक प्रदूषण करने वाले पटाखों का इस्तेमाल न करने को कहा है। बरेली में करीब एक महीने से पटाखों की बिक्री की सिलसिला चल रहा है। बरेली में पटाखों के 52 थोक विक्रेता हैं। जिनको प्रशासन ने लाइसेंस जारी किए हैं।
इसके अलावा बरेली में करीब 500 पटाखों के रिटेल कारोबारी हैं। जो अस्थाई दुकान लगाकर आतिशबाजी की बिक्री करते हैं। सौ फुटा रोड और मिनी बाइपास पर सबसे अधिक आतिशबाजी के थोक कारोबारी है। प्रशासन ने हाल में दस मैदानों में आतिशबाजी की अस्थाई दुकान लगाने की अनुमति दी है। जिनमें करीब 300 दुकानें लगाईं जाएंगी। सुभाषनगर के मैदान में दुकान लगवाने की तैयारी है। सीएफओ की रिपोर्ट आ गई है। एसपी सिटी की रिपोर्ट आने के बाद सुभाषनगर में अस्थाई पटाखा बाजार सज जाएगा। 12, 13 और 14 नवंबर को पटाखों की बिक्री की अनुमति दी गई है। एनजीटी के रुख को देखते हुए प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है।
प्रदूषण कम से कम हो इसके इंतजाम भी किए जा रहे हैं। डीएम ने खुद जागरूकता की कमान संभाली है। कम धुंआ और कम आबाज वाले पटाखों का इस्तेमाल करने को कहा है। पटाखों से प्रदूषण बढ जाता है। हम सबको मिलकर प्रदूषण को कम करना है। ग्रीन क्रैकर्स का अधिक इस्तेमाल करें। प्रदूषण की रोकथाम करना हम सब की जिम्मेदारी है। दिवाली पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। सभी को दिवाली की शुभकामनाएं।
– नितीश कुमार, डीएम ,बरेली