बरेली में दबंगों ने क्यों आग लगाकर फूंक डाली दलित की झोपड़ी पढि़ए यह पूरी खबर…

बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। थाना फतेहगंज पूर्वी 1 के ग्राम सरैदा में 3 नवंबर को दिन मे 11:00 बजे जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही दबंगों ने दलित की झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे उसका सारा सामान जलकर राख हो गया पीड़ित ने थाने मैं रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पेश होकर रिपोर्ट दर्ज कराने की लगाई गुहार। मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पूर्वी के ग्राम सरैदा में नरेश पुत्र रामनाथ ने अपनी जमीन पर झोपड़ी डालकर परिवार के साथ रह रहा था गांव के ही दबंग ने उक्त जमीन से झोपड़ी हटाने को दबाव डाला झोपड़ी ना हटाने पर दबंगों ने झोपड़ी में आग लगा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सरैदा के गया सिंह अमर सिंह पुत्र गान राजपाल सिंह ने खेत में पड़ी नरेश की झोपड़ी को हटाने को कहा नरेश ने कहा कि झोपड़ी मेरी खरीदी हुई जमीन पर पड़ी है मैं क्यों बताऊं इसी बात को लेकर विवाद हो गया और उक्त लोगों ने नरेश की पत्नी पार्वती देवी पुत्र वधू वीरावती के साथ मारपीट की और झोपड़ी से बाहर निकाल दिया और आग लगा दी नरेश पाल व उसका पुत्र उस समय घर पर मौजूद नहीं थे घर पर वापस आने पर पीड़ित थाना फतेहगंज पूर्वी उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा मगर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की पीड़ित ने आरोप लगाया कि दबंग लोग राजनीतिक रसूखदार हैं इस कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई और पीड़ित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पेश हुआ और घटना के बाबत प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई।
