बरेली में अनदेखी: सुनो जरूरतमंदों की पुकार, अब सर्दी से बचाव के इंतजाम करो सरकार

न्यूज टुडे नेटवर्क। सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है लेकिन अभी तक सरकारी इंतजाम शुरू नहीं हुए हैं। चौराहों पर अलावों की व्यवस्था नहीं है। बेसहारा और जरूरतमंदों को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए नगर निगम चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलावों की व्यवस्था करता है। परन्तु इस बार अभी तक किन्हीं चौराहों पर अलावों की व्यवस्था नहीं हो सकी है।

चौराहों पर दिन के समय ठंठ से ठिठुरते जरूरतंद और रात को सरकारी ड्यूटी में लगे पुलिस के जवान और होमगार्डों को भी इस सर्दी के मौसम में अलाव की जरूरत पड़ती है। लेकिन अभी इंतजाम नहीं हुए हैं, जबकि सर्दियों की शुरूआत भरपूर तरीके से हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह शीतलहर के चलने के पूरे पूरे आसार हैं। बारिश भी हो सकती है जिससे सर्दी और भी बढ़ेगी।

उधर प्रशासन द्वारा बनाए गए रैन बसेरे तो तैयार हैं लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में रैनबसेरों तक जरूरतमंद नहीं पहुंच पा रहे हैं। हालांकि इंतजाम पूरे हैं, रैन बसेरों में लिहाफ कम्बल से लेकर बिस्तरों तक सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए थे। शासन के सचिव नवनीत सहगल ने भी पिछले माह अपने दौरों में रैन बसेरों को दुरूस्त कराने के निर्देश अफसरों को दिए थे। जिसके बाद अफसरों ने भी तेजी दिखाई और रैन बसेरों को तैयार कर दिया गया।
अब प्रचार प्रसार के अभाव में रैन बसेरों तक जरूरतमंद नहीं पहुंच रहे हैं। निगम ने रैन बसेरों के प्रचार प्रसार की कोई खास पुख्ता व्यवस्था नहीं की है। जिससे लोगों को मालूम ही नहीं चलता कि कहां कहां रैन बसैरे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।