बरेली: माडल रेलवे कालोनी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस मौके पर, शिनाख्त नहीं

न्यूज टुडे नेटवर्क। माडल रेलवे कालोनी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक खाली मकान में अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की गई है। आसपास के लोगों ने यह जानकारी पुलिस को दी तो स्थानीय पुलिस ने आकर मामले की छानबीन की। पूछताछ के बाद भी अज्ञात के बारे में कोई जानकारी नहीं
 | 
बरेली: माडल रेलवे कालोनी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस मौके पर, शिनाख्त नहीं

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। माडल रेलवे कालोनी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक खाली मकान में अज्ञात व्‍यक्‍ति की लाश बरामद की गई है। आसपास के लोगों ने यह जानकारी पुलिस को  दी तो स्‍थानीय पुलिस ने आकर मामले की छानबीन की। पूछताछ के बाद भी अज्ञात के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्‍या में स्‍थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मामला यूपी के बरेली जिले में इज्‍जतनगर थाना क्षेत्र का है। यहां न्‍यू माडल रेलवे कालोनी में एक मकान काफी समय से खाली पड़ा हुआ है। बुद्धवार को दिन के समय यहां स्‍थानीय लोगों ने एक व्‍यक्‍ति को अचेत पड़े देखा। जब जाकर देखा तो वह व्‍यक्‍ति मृत अवस्‍था में था। तत्‍काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो इज्‍जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने घटनास्‍थल का मुआयना किया लेकिन आसपास ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे किसी घटना के होने या अज्ञात व्‍यक्‍ति के बारे में कोई जानकारी मिल सके। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अज्ञात की शिनाख्‍त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub