बरेली: मंदिर से पुजारी की चोरी हुई बाइक, पुलिस चौकी के सामने खड़ी मिली, कैसे हुआ ये, रहस्य बरकरार

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले में मंदिर के पुजारी की चोरी बाइक अगले दिन पुलिस चौकी के सामने खड़ी मिली। पुलिस को भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जबकि, सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक ले जाता दिख रहा है। इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इज्जतनगर थाना
 | 
बरेली: मंदिर से पुजारी की चोरी हुई बाइक, पुलिस चौकी के सामने खड़ी मिली, कैसे हुआ ये, रहस्य बरकरार

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले में मंदिर के पुजारी की चोरी बाइक अगले दिन पुलिस चौकी के सामने खड़ी मिली। पुलिस को भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जबकि, सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक ले जाता दिख रहा है। इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित नगरिया परीक्षित के शिव मंदिर के बाहर 19 दिसंबर को पुजारी रिंकू उपाध्याय की बाइक खड़ी थी जो चोरी हो गई। उन्होंने तत्काल यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस छानबीन करने पहुंची लेकिन चोरों का पता नहीं चल सका। पुजारी ने रात में ही जाकर इज्जत नगर थाने में तहरीर दी। दूसरे दिन पुजारी खुद बाइक ढूंढने के लिए निकल गए। ढूंढते ढूंढते रिंकू बैरियर वन चौकी पहुंचे जहां उनकी बाइक खड़ी थी यह देख पुजारी ने पुलिस से पूछा चोरी हुई उनकी बाइक थाने कैसे पहुंच गई तो इसका पुलिस कोई जवाब नहीं दे सकी। बल्कि घटना को नकारने में जुट गई।

सीसीटीवी कैमरे ने खोली पोल

बाइक चोरी की बात पुलिस सिरे से नकार रही है लेकिन सीसीटीवी फुटेज में पोल खुल गई है। चोर 19 दिसम्बर को रात 8:35 पर बाइक ले जाते दिख रहे हैं। चोर को पकड़वाने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया था। वीडियो के अनुसार बाइक तो चोरी हुई है, ये तो साफ है लेकिन पुलिस चौकी के सामने कैसे पहुंची ये रहस्य बरकरार है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गायत्रीनगर के ऑटोलिफ्टर को पकड़ा था। रातभर हवालात में रखने के बाद उसे छोड़ दिया। उसी ने बाइक चोरी की थी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub