बरेली- बीच सड़क आग का गोला बन गई चलती पिकअप गाड़ी
बाल–बाल बची चालक की जान
बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। जिसमें चालक विजय की जान बाल-बाल बची। आग की घटना देखकर आस पास के लोग दौड़े और आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच पड़ताल की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डोहरा मोड़ सम्राट अशोक नगर कॉलोनी निवासी विजय ने बताया कि वह पिकअप का मालिक है और वह कालीबाड़ी स्टेट ट्रांसपोर्ट कंपनियों का माल लोड करता है। शुक्रवार को अपने घर से पिकअप लेकर निकला था, इसी दौरान मालियों की पुलिया पर पहुंचते ही आग लगने का आभास हुआ तो उसने पिकअप को साइड में लगा लिया। विजय के पिकअप से उतरते ही गाड़ी आग का गोला बन गई और अंदर ही अंदर आग भड़क गई। आसपास मौजूद लोगों ने रेता बजरी डालकर आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच पड़ताल की है जिसमे पता चला है कि चलते हुए पिकअप की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया था, जिसने पूरे इंजन को जला दिया है।
