
न्यूज टुडे नेटवर्क। नगर निगम द्वारा बनाई गई पार्किंग को लेकर सिविल लाइंस इलाके में बखेड़ा खड़ा हो गया। व्यापारियों और ने पार्किंग के लिए बनाई बैरीकेडिंग को उखाड़कर फेंक दिया। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों से भी व्यापारियों की तीखी नोंकझोंक हुई। बाद में विवाद बढ़ने पर कोतवाली इंस्पेक्टर गीतेश कपिल भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने के बाद व्यापारियों ने निगम पर शोषण का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।
दरअसल मामला नगर निगम को लेकर बनाई जा रही पार्किंग का है। स्थानीय अयूब खां चौराहे पर नगर निगम से पार्किंग का ठेका दे दिया गया है। सड़क के किनारों पर पार्किंग बनाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। शनिवार को पार्किंग ठेकेदार लेबर के साथ अयूब खां चौराहे पर पार्किंग खड़ी करने को बैरीकेड बनाने पहुंचे थे। बैरीकेड बनाई जा रही थी कि व्यापारी भड़क गए। व्यापारियों ने ठेकेदार से अभद्रता करते हुए पार्किंग के लिए बनाई गई बैरीकेड को उखाड़ कर फेंक दिया। जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया।
मौके पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान व्यापारी पुलिस से भी भिड़ गए। इंस्पेक्टर गीतेश कपिल ने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की तो व्यापारी इंस्पेक्टर से भी उलझ पड़े। गौरतलब है कि बरेली में सड़कों के किनारे नगर निगम ने पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। लेकिन व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि दुकानों के आगे पार्किंग बनेगी तो ग्राहक दुकानों में नहीं आएंगे। साथ ही नगर निगम रोजाना दुकान आने वाले दुकानदारों से भी पार्किग शुल्क वसूलेगा।
शनिवार को अयूब खां चौराहा पहुंचे पार्किेग ठेकेदारों ने दुकानों के आगे चेन लगाकर पार्किंग बनाने का प्रयास किया तो व्यापारी भड़क गए और ठेकेदार द्वारा लगाई चेन और बैरीकेड को उखाड़ कर फेंक दिया। व्यापारियों ने कहा कि यदि दुकानों के आगे चेन लगा दी जाएगी तो ग्राहक दुकानों तक कैसे आएगा। व्यापारियों का आरोप है कि नगर निगम ने एक नई समस्या खड़ी कर दी है। कोतवाल गीतेश कपिल ने पूरे मामले की सूचना नगर आयुक्त को दी है जिसके बाद नगर आयुक्त ने व्यापारियों की समस्याओं का हल निकालने का आश्वासन दिया है।