
न्यूज टुडे नेटवर्क। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्ताबरेलीत्रेय होसबोले बरेली पर केशव कृपा बरस आएंगे। वह सिविल लाइंस में प्रभा सिनेमा के सामने स्थित रामानुज दयाल सरस्वती शिशु मंदिर के पास नवनिर्मित संघ भवन का लोकार्पण करेंगे। उनके साथ जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम भी मौजूद रहेंगे। भवन का लोकार्पण दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा।
संघ के नए भवन का निर्माण प्रातः स्मरणीय डॉ हेडगेवार स्मारक समिति की अगुवाई में किया गया है। नया दफ्तर तमाम सुविधाओं से लैस होगा। यहां योग केंद्र ध्यान केंद्र के अलावा बाहर से आने वाले स्वयंसेवकों के ठहरने की व्यवस्था भी होगी। यही नहीं, बाहर से इलाज के लिए बरेली आने वाले स्वयंसेवक और उनके परिजनों के ठहरने की व्यवस्था भी कार्यालय में रहेगी। अलग-अलग मुद्दों पर मंथन के लिए यहां विशेष मीटिंग हॉल भी बनाया गया है। आरएसएस के तमाम पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।
जानिए कौन है दत्तात्रेय होसबोले
दत्तात्रेय होसबोले मूल रूप से कर्नाटक के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। वह 1968 में आरएसएस से जुड़े। 1972 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय हुए। 1978 से उन्होंने एक प्रचारक के रूप में अपने नए जीवन की शुरुआत की। 15 वर्ष तक हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संगठन मंत्री के दायित्व का निर्वहन करते रहे। जेपी आंदोलन में बेहद सक्रिय रहे दत्तात्रेय होसबोले 16 महीने तक जेल में रहे अंडमान निकोबार और पूर्वोत्तर भारत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को पहुंचाने और स्थापित करने का पूरा श्रेय दत्तात्रेय होश बोले को ही जाता है। 2004 में उन्हें अखिल भारतीय बौद्धिक से बहुत देख प्रमुख बनाया गया। 2008 से वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह का दायित्व निभा रहे हैं। 6 भाषाओं के ज्ञाता दत्तात्रेय उस बोले संघ के कार्यकर्ताओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। वह अपने चिर परिचित शैली के लिए सबके बीच जाने जाते हैं।