
न्यूज टुडे नेटवर्क। आज गुरुवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने बरेली शहर के भीतर शास्त्री मार्केट, इंदिरा मार्केट, जिला अस्पताल के पास लगने वाली अवैध बाजार को हटवा दिया। इसके साथ ही करीब 20 से 25 दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया है । नगर निगम की टीम इससे पहले भी अभियान चलाकर बाजार हटा चुकी थी। उसके बाद कुछ समय से फिर वहां बाजार लगने लगा जिस कारण लोगों का वहां से गुजरना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा था।
इस अवैध बाजार को लेकर पार्षद मुकेश सिंघल सदस्य कार्यकारिणी ने नगर निगम में शिकायत की थी। जिसको लेकर नगर निगम की टीम अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना के साथ शास्त्री मार्केट में पहुँची। वहां लगने वाली गुरुवार की अवैध बाजार को हटा दिया गया । उसके बाद टीम जिला अस्पताल के पास लगने वाली गुरुवार के बाजार को हटाने पहुंच गई । इस बीच टीम के साथ दुकानदारों की काफी नोकझोंक हुई ।
लेकिन बाजार को हटा दिया गया । टीम ने इंदिरा मार्केट में भी अभियान चलाया । इस दौरान 25 से 30 दुकानदारों का सामान भी जप्त किया गया है । साथ ही ने चेतावनी दी गई है,अगर दोबारा वह लोग बाजार लगाते हैं । तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर नगर निगम की टीम के साथ प्रवर्तन दल के कर्नल सुधीर कुमार भोला अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।