
न्यूज टुडे नेटवर्क। किसानों को कृषि बल के फायदे और खूबियां बताने के लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली पहुंच रहे हैं। बरेली में सीएम योगी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भोजीपुरा स्थित एल्डिको मैदान में किसान सम्मेलन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। दोपहर दो बजे के करीब सीएम योगी चार्टर्ड प्लेन से बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम भोजीपुरा के एल्डिको मैदान पहुंचेगे।
देर रात तक भाजपा पदाधिकारी भोजीपुरा के मैदान में तैयारियों को अंतिम रूप देते रहे। प्रशासन के अफसर भी देर रात सम्मेलन स्थल पर जमे रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। इस समय सम्मेलन स्थल पर जिले भर के विधायकों के अलावा मंडल भर के भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग चुका है। वहीं जिले समेत मंडल के भर के पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी मैदान में मौजूद हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की आंच यूपी में भी पहुंच रही थी। पिछले कई दिनों से यूपी में भाकियू समेत कई किसान संगठन किसान आंदोलन के समर्थन में उतर गए थे। जिसके बाद सीएम योगी ने प्रदेश भर में किसान सम्मेलन आयोजित करके कृषि बिल की खूबियां और फायदे बताने का निर्णय लिया था।
एल्डिको मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मजबूत सुरक्षा खाका खींचा गया है। सीएम की सुरक्षा में हर दस मीटर पर एक जवान तैनात किया जाएगा। सीएम अब से कुछ देर बाद दोपहर दो बजे के करीब बरेली पहुंचेगे।