बरेली: जिले के 10342 छूटे बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण

न्यूज टुडे नेटवर्क। प्रदेश के 37 जनपदों में सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान 3.0 चलाया जाएगा। कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन एवं अन्य कारणों से टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों के लिए सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान 3.0 मंगलवार से शुरू होगा । इसके साथ साथ ही जेई (दिमागी बुखार ) का टीकाकरण भी किया जाएगा।
 | 
बरेली: जिले के 10342 छूटे बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण

न्यूज टुडे नेटवर्क। प्रदेश के 37 जनपदों में सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान 3.0 चलाया जाएगा। कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन एवं अन्य कारणों से टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों के लिए सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान 3.0 मंगलवार से शुरू होगा । इसके साथ साथ ही जेई (दिमागी बुखार ) का टीकाकरण भी किया जाएगा। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरएन सिंह ने दी ।

डॉ शुचिता गंगवार ने बताया कि नियमित टीकाकरण के साथ मिशन इंद्रधनुष 3.0 आयोजन टीकाकरण कवरेज को 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना प्रस्तावित है। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत टीकाकरण हर ब्लाक में किया जाएगा। इसका प्रथम चरण 23 फरवरी 1 एवं 2 मार्च को किया जाएगा। द्वितीय चरण में 23 मार्च, 5 अप्रैल एवं 6 अप्रैल को अभियान चलेगा। मिशन इंद्रधनुष 3.0 शून्य से दो साल तक के बच्चों को 11 गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान 3.0 अभियान में 1260 सत्रों में 10342 छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।3598 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होगा।

11 बीमारी से बचाता है यह टीकाकरण
डॉ. गंगवार ने बताया कि इसअभियान के तहत पोलियो, टीबी, पीलिया, , डिप्थीरिया , कालीखांसी, टेटनेस, निमोनिया, डायरिया, रुबेला, दिमागी बुखार जैसी बीमारियों से रक्षा के लिए टीकाकरण किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub