बरेली: जानिए, कैसे कच्चे नारियल के बीच हो रही थी गांझे की तस्करी

एसटीएफ मेरठ और बरेली पुलिस ने किया तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ न्यूज टुडे नेटवर्क। उड़ीसा से बरेली कच्चे नारियल की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने शनिवार को भंडाफोड़ कर दिया। ट्रक में नारियल के साथ गांझा भरकर ले जा जाया जा रहा था। बताया जा रहा है
 | 
बरेली: जानिए, कैसे कच्चे नारियल के बीच हो रही थी गांझे की तस्करी

एसटीएफ मेरठ और बरेली पुलिस ने किया तस्‍करों के गिरोह का भंडाफोड़

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उड़ीसा से बरेली कच्‍चे नारियल की आड़ में मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने शनिवार को भंडाफोड़ कर दिया। ट्रक में नारियल के साथ गांझा भरकर ले जा जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि बरेली और आसपास के क्षेत्र में इस गांझे की सप्‍लाई की जानी थी। पुलिस कार्रवाई में ट्रक के भीतर से कई बोरे गांझा बरामद किया गया है।

उड़ीसा से नारियल की आढ़ में गांजे की तस्करी करने वाले तीन शातिर तस्करों को मेरठ एसटीएफ और प्रेम नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने इस तस्करी का भंडाफोड़ किया है पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से माल को ट्रक में नारियल की आड़ में छुपा कर लाया करते थे और बरेली के गांजा तस्कर को यह सप्लाई देते थे। तस्करों ने बताया कि उड़ीसा से माल लेकर पीलीभीत बीसलपुर निवासी रिजवान को देना था। जो फिलहाल बरेली में रह रहा है। पुलिस को 6 कुंतल से अधिक माल बरामद किया है। जिसमें 12 कट्टे मिले हैं जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है फिलहाल तो पुलिस इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस  से बचने के लिए मादक पदार्थ के तस्करों ने अपना धंधा करने का तरीका बदल दिया है। तस्‍कर अब कच्चे नारियल की आड़ में गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे। अभी तक आपने सिर्फ सुना होगा कि लग्जरी वाहनों से मादक पदार्थ की तस्करी की जाती थी। इस काम को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस भी लंबे समय से तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है।

साथ ही साथ कई तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया भी है। अब मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले इन तस्करों ने अपना धंधा ही बदल डाला है। तस्करों पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक में नारियल की आड़ में  मादक पदार्थ ला रहे थे।  इस सप्लाई करने जा रहे तस्‍करों को बरेली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर पकड़ लिया। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है  हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की  गहनता से जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub