बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ये चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त…

गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ने की रूट बदलने की कार्रवाई बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी है। गुरुवार को किसान संगठनों से हुई वार्ता का कोई परिणाम न निकलने पर रेलवे बोर्ड ने अगले कुछ दिनों तक बरेली जंक्शन से गुजरने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें निरस्त करने का आदेश दिया है।
 | 

गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ने की रूट बदलने की कार्रवाई

बरेली,न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी है। गुरुवार को किसान संगठनों से हुई वार्ता का कोई परिणाम न निकलने पर रेलवे बोर्ड ने अगले कुछ दिनों तक बरेली जंक्शन से गुजरने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें निरस्त करने का आदेश दिया है।

रेल बोर्ड की ओर से जारी सूची के मुताबिक, शुक्रवार को चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस नहींं चलेगी। गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल शुक्रवार को बरेली नहींं आएगी। वही, 03256 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और जम्मू-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस भी शुक्रवार को बरेली नहींं आएगी। वही बीच रास्ते कई ट्रेनें निरस्त रहेगी। इनमें धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज शुक्रवार सुबह अंबाला पहुंचकर निरस्त हो जाएगी। गंगा सतलज एक्सप्रेस शुक्रवार को फिरोजपुर से अंबाला के बीच निरस्त होगी। यह ट्रेन अंबाला से ही लखनऊ की ओर रवाना होगी। जय नगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार को अंबाला में निरस्त होगी। वही शुक्रवार को शहीद एक्सप्रेस अमृतसर की जगह अंबाला से बरैली की ओर आएगी। बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार को सहारनपुर से चलेगी। डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस को रोहतक, भिवानी और हिसार होकर चलाया जाएगा। जबकि अन्य ट्रेनों के रद्द होने व उनके बीच रास्ते निरस्त होने की सूची शुक्रवार शाम तक जारी होगी।

सरकार द्वारा लाए गए केंद्रीय कृषि कानूनों और बिजली संशोधन विधेयक के विरोध में पंजाब के किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान संगठनों ने देशव्यापी चक्काजाम का आह्वान किया है। पंजाब में इसी के तहत 31 किसान संगठन कई जगह हाईवे और रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं। किसान आंदोलन के कारण रेलवे को त्यौहार के मौके पर ट्रेनों को रद करना पड़ है। इससे रेलवे और यात्री दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आंदोलन के चलते रेलवे ने बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया है।

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub