न्यूज टुडे नेटवर्क। चौपला ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर आ रही यातायात की बड़ी दिक्कत को दूर करने के लिए अब चौपुला ओवरब्रिज से गुजरने वाले यातायात को टायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है। अफसरों के मुताबिक लगभग ढाई महीने तक चौपुला से गुजरने वाले यातायात को दूसरे रास्तों से गुजारा जाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।जल्द ही नए डायवर्जन मार्ग तैयार कर लिए जाएंगे। सोमवार से यह रूट लगभग बंद हो जाएगा। इनमें दिल्ली रोड पर जाने वाला ट्रैफिक और बदायूं रोड से आने जाने वाला यातायात प्रमुख रूप से शामिल किया जाएगा। लगभग ढाई माह तक इधर आने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
चौपला ओवरब्रिज को लेकर रूट डायवर्जन की तैयारी चल रही है। सोमवार से 75 दिन के लिए चौपला चौराहे के ट्रैफिक को बंद कर रूट डायवर्जन किया जा सकता है। इसकी तैयारी को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेई ने बताया कि सेतु निगम चौपला ओवर ब्रिज के ऊपर लेंटर डालने की तैयारी कर रहा है। इसकी वजह से चौराहे पर 75 दिन तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
सेतु निगम के अधिकारियों ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। लेकिन प्लान को विधिवत ग्राउंड लेवल पर नहीं बनाया गया है। इस वजह से सेतु निगम के अफसरों से कहा है कि वह अपना प्लान बना कर दें। बताएं कि किस तरह से और कैसे-कैसे निर्माण कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस दो दिन में ट्रायल कराएगी। बाद में रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर चौराहे को ब्लॉक किया जाएगा। जिससे कि निर्माण कार्य कराया जा सके।