बरेली: घने कोहरे ने करा दिया आईवीआरआई पुल पर हादसा, जानें पूरा मामला, इस खबर में…

न्यूज टुडे नेटवर्क। सर्दी के कहर के साथ ही घना कोहरा अब हादसों का कारण बनने लगा है। शुक्रवार देर रात नैनीताल हाईवे पर एक रेत से भरा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। खैरियत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। डिवाइडर पर चढ़ने के कारण डिवाइडर और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
 | 
बरेली: घने कोहरे ने करा दिया आईवीआरआई पुल पर हादसा, जानें पूरा मामला, इस खबर में…

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सर्दी के कहर के साथ ही घना कोहरा अब हादसों का कारण बनने लगा है। शुक्रवार देर रात नैनीताल हाईवे पर एक रेत से भरा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। खैरियत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। डिवाइडर पर चढ़ने के कारण डिवाइडर और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गए। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई।

शुक्रवार रात को बरेली में घना कोहरा था। नैनीताल हाईवे पर रात नौ बजे के बाद चार फीट तक भी देखना कोहरे के कारण मुश्‍किल हो रहा था। इसी दौरान रेत से भरा एक ट्रक नैनीताल की ओर से बरेली आ रहा था। घने कोहरे के कारण तेज रफ़्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। डिवाइडर पर ट्रक चढ़ने के कारण ट्रक हाईवे पर पलटते पलटते बचा। हादसे के वक्‍त ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।

हादसा नैनीताल से आते समय ओवरब्रिज पर हुआ। बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज पर रेडियम रिफ्लेक्‍टर नहीं लगे थे, जिस वजह से वाहनों की लाइट ओवरब्रिज के डिवाइडर को इंडीकेट नहीं कर पा रहा था। ट्रक हल्‍द्वानी से रेत लेकर बरेली की ओर आ रहा था। यह हादसा इज्‍जतनगर थाने के अन्‍तर्गत आईवीआरआई पुल पर घटित हुआ। हादसे के वक्‍त काफी देर तक पुल पर यातायात रूका रहा। बाद में क्रेन से ट्रक को वहां से हटवाकर रास्‍ते को दोबारा चालू किया गया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub